यदि आपकी पर्सनल गाड़ी भी घर पर खाली खड़ी रहती है और आप भी चाहते हैं उससे बढ़िया कमाई करना तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे बिजनेस जिनकी मदद से आप अपनी खाली-खड़ी निजी कार से अच्छी कमाई कर पाएंगे
बिजनेस के इस नए दौर में कार से नए-नए बिजनेस किया जा रहे हैं और सभी काफी सक्सेसफुल भी साबित हो रहे हैं पुराने लोगों के अनुसार कर से सिर्फ एक बिजनेस किया जा सकता था और वह था- कैब बिज़नेस! लेकिन आज का युवा नए तरीके से बिजनेस करने के लिए ही जाना जाता है आज हम आपकी निजी कार से अलग-अलग तरह के पांच तरीके आपको बताने जा रहे हैं-

1. फूड वैन का बिजनेस | Food Van Business
आजकल आपने देखा होगा लोग अपनी पुरानी कार को फूड वैन में तब्दील कर कार फूड बिजनेस शुरू कर देते हैं और इस प्रकार के फूड बिजनेस से लाखों रुपए कमाते हैं इसके लिए हर शहर में आपको कारीगर मिल जाएंगे जो आपकी मर्जी वह जरूर के मुताबिक आपकी गाड़ी को मॉडिफाई कर देंगे कुछ बड़े शहरों में इसी काम को करने वाली कंपनियां भी मौजूद हैं जो कार को फूड वैन में तब्दील करती हैं वह रेडीमेड फूड वैन, फूड ट्रक व फूड कार्ट भी बेचती है।
2. मोबाइल क्लॉथिंग स्टोर | Mobile Clothing Store-
आप अपनी घर खड़ी कार को एक चलती फिरती कपड़ों की दुकान बना सकते हैं आजकल यह बिजनेस बाजार में स्थित दुकानों से भी ज्यादा कमाई करके देता है इसमें आपको अपनी कार को ऐसे मॉडिफाई करना है कि आपकी दुकान में लगे कपड़ों की डिस्प्ले अच्छी तरह हो सके इस बिजनेस के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें-
3. शूज स्टोर बिज़नेस | Shoes Store Business
इसके अलावा अपनी कार को आप shoes की चलती फिरती दुक़ान में तब्दील कर सकते हैं और दिन के 3 से 4 हज़ार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं और इसके लिए आपको कार को मॉडिफाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे शूज को अपनी कार के ऊपर रखकर किसी ऐसी जगह ले जाए जहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता हो और एक छोटे से बोर्ड पर सेल का टैग लगा दें और बस हो गयी आपकी Shoes Shop तैयार।
4. कार रेंट बिज़नेस | Car Rental Business
ये कार बिज़नेस आजकल बहुत ज्यादा चलन में है, इसमें आप घर खड़ी हुई कार को रेंट पर दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसे आसान बनाने के लिए भारतीय बाजार में कुछ Mobile Apps भी आ चुके जिनकी मदद से आप बेफिक्र होकर अपनी कार किसी अनजान इंसान को दे सकते हैं आपको सिर्फ उन Apps पर अपनी और अपनी कार की जानकारी अपलोड कर देनी है और इसके लिए आपको प्रतिदिन 2 हज़ार रूपये से लेकर 5 हज़ार रूपये तक आपकी कार के मॉडल और कंडीशन के अनुसार मिल जाते हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपकी कार में कोई भी कमी होती है तो ये उन mobile apps की ज़िम्मेदारी है की वो आपकी कार को ठीक कराकर दें।